देहरादून- पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित आइटीबीपी अकादमी के परेड ग्राउंड में आज भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमें 24 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 38 युवा डॉक्टर सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी के रूप में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में शामिल हुए । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भा.पु.से के महानिदेशक संजय अरोरा मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने परेड की सलामी ली ।
लेकिन आज हुई इस पासिंग आउट परेड में एक भावुक कर देने वाला नजारा भी देखने को मिला । जहां अपने बेटे को अफसर बनते देख उत्तराखंड पुलिस में बतौर आईजी तैनात पुष्पक ज्योति उस वक्त भावुक हो गए जब उनका बेटा डॉ अधिरथ आज आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर के रूप में अधिकारी बनने के बाद प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए अपने पिता को सेल्यूट कर पहुँच गया और उन्हें सम्मान दिया ।
यह पल इतना भावुक कर देने वाला था कि आईजी पुष्पक ज्योति की आंखों से भी खुशी के आंसू छलक उठे वहीं उन्होंने भी प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखते हुए अपने बेटे को देश सेवा का फर्ज निभाते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने का आदेश दिया ।