देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या दौरे से वापस लौटने के बाद आज राजधानी देहरादून में इस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उत्तराखंड में चल रहे कोविड टीकाकरण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की पहली डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में 74 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगावा ली है। जबकि प्रदेश में लगभग 34 लाख 38 हजार लोग कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा चुके हैं । जिसके लिए मुख्यमंत्री ने बिना रुकावट प्रदेश को कोविड वेक्सिनेशन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया ।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश ने मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए दो दिन के रेड अलर्ट को लेकर कहा की जो भी यात्री इस दौरान यात्रा के लिए प्रदेश आने का कार्यक्रम बना रहे हैं वह फिलहाल के लिए अपने कार्यक्रम को टाल दें सभी यात्रियों से उन्होंने सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की ।