पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित आइटीबीपी अकादमी के परेड ग्राउंड में आज भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमें 24 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 38 युवा डॉक्टर सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) के रूप में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में शामिल हुए । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भा.पु.से के महानिदेशक संजय अरोरा मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने परेड की सलामी ली ।
इस बैच में केरल राज्य के 07, आंध्र प्रदेश के 05, पंजाब के 06, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 03-03, हरियाणा के 02, दिल्ली के 02, झारखंड ,छत्तीसगढ़ , हिमाचल प्रदेश , मणिपुर, जम्मू-कश्मीर ,तमिलनाडु ,बिहार और मध्य प्रदेश के 1- 1 चिकित्सा अधिकारी शामिल थे ।
गौरतलब है कि इन युवा डॉक्टर्स को प्रशिक्षण के बीच में ही सरदार पटेल कोविड-19 नई दिल्ली में कोविड-19 ड्यूटी के लिए भी तैनात किया गया था इन चिकित्सा अधिकारियों ने उस कठिन समय में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए कई लोगों की जान बचाई जिसके लिए इन प्रशिक्षु अधिकारियों को महानिदेशक के प्रशास्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।