चमोली- सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज अंतिम अरदास के बाद दोपहर डेढ बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे । निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा लिया जाएगा और पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को पंजाब से आए विशेष बैंड की धुन के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब (गर्भग्रह) लाया जाएगा।
इसी के साथ दोपहर ढेड बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट बंदी को लेकर 2500 से अधिक श्रद्धालु गुरु धाम श्री हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोनाकाल के चलते इस साल महज 23 दिन चली हेमकुंड साहिब यात्रा में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे । इस साल 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हुई। वहीं आज शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद होने जा रहे हैं ।