उत्तराखंड
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने किए इन दरोगाओं और चौकी इंचार्ज के तबादले, देखे सूची
देहरादून- एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने चार चौकी इंचार्ज के अलावा कुछ दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। जारी सूची के तहत उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ की जिम्मेदारी दी है ।
वहीं उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला बनाया गया है। जबकि संजय रावत को कोतवाली डालनवाला की नई जिम्मेदारी दी गई है।