देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी प्रोत्साहन राशि का तोहफा दिया गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री की ओर से ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से प्रोत्साहन राशि भेजी ।
बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से आज प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खातों में कुल 40 करोड़ की धनराशि भेजी गई है । जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खाते में डीबीटी के माध्यम से कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा के लिए 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, रक्षाबधन के अवसर पर मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 1000 रुपए और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत 5 माह तक प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी जाने वाली 2000 (कुल 10000 ) रुपए की धनराशि शामिल है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप सभी कर्मियों को एक साथ ऑनलाइन माध्यम से पारदर्शिता के साथ प्रोत्साहन राशि भेजी गई है । भैया आगे भी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कल्याण के लिए प्रयास करती रहेगी ।