देहरादून- उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 की अवकाश तालिका ( Holiday List) जारी कर दी गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के तहत वर्ष 2022 में 243 दिन विद्यालय खुलेंगे । जबकि 74 रविवार सहित सार्वजनिक अवकाश रखे गए हैं । वहीं जिलाधिकारी द्वारा 03 स्थानीय अवकाश और प्रधानाध्यापक द्वारा 03 विवेकाधीन अवकाश रखे गए
इसके अलावा साल 2022 में 5000 फिट या इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में छात्रों को 35 दिनों ( 27 मई से 30 जून 2022 ) का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा । साथ ही इन विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 13 दिनों ( 01 जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 ) का होगा ।
वही बात 5000 फिट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित प्रदेश के विद्यालयों की करें तो इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 दिनों ( 20 जून से 30 जून 2022) तक का होगा । वही इन विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश कुल 37 दिनों (25 दोसम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023) तक का होगा।