
देहरादून- उत्तराखंड में आगामी मई माह के पहले सप्ताह चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा की सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की आज अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे इसके अलावा तमाम कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री करेंगे।
केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में पुलों के निर्माण, घाटो का निर्माण,आस्थापथ, शंकराचार्य समाधि स्थल,सड़को की मरम्मत एवं तमाम पुनर्निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री जायजा ले रहे हैं।
आगामी शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का आज का महत्वपूर्ण दौरा है और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, यात्रा मार्गो पर व्यवस्था, सफाई एवं तमाम व्यवस्थाओं के जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री केदारनाथ दौरे पर हैं इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। चार धाम यात्रा को लेकर इस बार आशंका जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं उत्तराखंड चार धाम यात्रा में आ सकते हैं उस लिहाज से सरकार तमाम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।