आज शाम भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले को लेकर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । ऐसे में भारत पाक के बीच होने जा रहे इस मैच को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं राजधानी के तमाम थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं टीमें बनाकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून पुलिस की तैयारियों के समंबन्ध में एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के दौरान हमेशा ही संवेदनशील स्थिति रहती है । ऐसे में यदि मैच के बीच यदि शहर में कहीं हुड़दंग जैसी स्थिति देखी गई तो पुलिस कार्रवाई करते हुए सख्ती से निपटने को तैयार है।
Tags
India pakistan T-20 Match