उत्तराखंड की सियासत में बीते कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वर्तमान बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत चर्चा का विषय बने हुए हैं । वही आज हरीश रावत का फोन पर बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हरक सिंह रावत से फोन पर बात कर रहे हैं और प्रदेश आपदा ग्रस्त दो दुरस्त गांवों के विस्थापन की बात कह रहे हैं । देखें वीडियो….
इस वीडियो में हरीश रावत हरक सिंह रावत को कह रहे हैं कि जिस वक्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में थे । उस दौरान कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों ही गांव के विस्थापन का प्रस्ताव शासन में भेजा था । लेकिन आज तक भी इन गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है । ऐसे में हरीश रावत हरक सिंह रावत से कह रहे हैं कि वह शासन स्तर से इन गांवों के विस्थापन की फाइल को आगे बढ़वाए ।
कुल मिलाकर देखें तो बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं गर्म हो रही हैं । वहीं इसी बीच हरीश रावत के हरक सिंह रावत को फोन करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं । कहीं न कहीं यह इस ओर भी इशारा करता है कि चुनावी साल में दोनों ही नेताओं के बीच नजदीकियां बढ़ रही है