
देहरादून- केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अब सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को भी डिजिटलाइज कर रही है । इसी के तहत आज राजधानी देहरादून के झाझरा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ओर से प्रदेश के पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेेश के इस पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत की गई है। इस डिजिटल आंगनवाड़ी केंद्र में सीसीटीवी कैमरे और वर्चुअल माध्यम से जोड़ने की पूरी व्यवस्था है। इसके साथ ही इस डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास के साथ ही सप्ताह के 6 दिन का प्रीलोडेड कंटेंट तैयार भी किया गया है.

वही मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि
प्रदेश के इस पहले डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है। उसको आंगनबाड़ी वर्कर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में इसका सीधा लाभ बच्चों को मिलेगा । वहीं जल्दी ही अब प्रदेश के सभी जनपदों में मौजूद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी डिजिटलाइज किया जाएगा । इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा ।