नई दिल्ली- साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आज नैनीताल भीमताल सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया । सूत्रों के मुताबिक अब 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें उन्हें भीमताल विधानसभा सीट से ही टिकेट दे सकती है ।
बता दें कि इस दौरान मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता जैसे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, दुष्यंत गौतम , स्मृति ईरानी और बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौके पर मौजूद रहे । वहीं इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भीमताल विधयक राम सिंह कैड़ा द्वारा बतौर विधायक अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की ।साथ ही उम्मीद जताई कि वह बीजेपी से जुड़कर पार्टी को और अधिक मजबूती देने का काम करेंगे ।
गौरतलब है कि इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और उत्तरकाशी की पुरोला सीट से कांग्रेसी विधायक राजकुमार भी हालही में भाजपा का दामन थाम थाम चुके हैं ।