उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरराजनीति

ख़ुशख़बरी- उड़ान योजना के तहत इन रूटों पर नई हवाई सेवा का शुभारंभ,  जानिए किराया

देहरादून- उड़ान योजना के तहत आज से प्रदेश के कई रूटों पर नई हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं । जिसका शुभारंभ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया ।

बता दें कि जहां हेरिटेज कंपनी की ओर से देहरादून के सहस्त्रधारा से गोचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है । तो वहीं दूसरी तरफ पवनहंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गोचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है ।

हेली सेवा का यह रहेगा किराया- 

देहरादून से हल्द्वानी             5683

पंतनगर से पिथौरागढ़           4625

देहरादून से पिथौरागढ़          7999

जौलीग्रांट से गौचर                4625

सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़    2500

सहस्त्रधारा से गौचर              3000

जौलीग्रांट से श्रीनगर              3581

वहीं उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि जल्द ही इसके साथ ही पवन हंस की ओर से देहरादून से हल्द्वानी,पंतनगर -पिथौरागढ़ ,देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी के लिए भी हेली सेवा शुरू की जाएगी । जिससे किसी आपात स्थिति में कम समय मे अपने गंतव्य तक पहुंचने में आम जनता को खासी राहत होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button