
देहरादून- उड़ान योजना के तहत आज से प्रदेश के कई रूटों पर नई हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं । जिसका शुभारंभ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया ।
बता दें कि जहां हेरिटेज कंपनी की ओर से देहरादून के सहस्त्रधारा से गोचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है । तो वहीं दूसरी तरफ पवनहंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गोचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है ।
हेली सेवा का यह रहेगा किराया-
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीग्रांट से गौचर 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581
वहीं उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि जल्द ही इसके साथ ही पवन हंस की ओर से देहरादून से हल्द्वानी,पंतनगर -पिथौरागढ़ ,देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी के लिए भी हेली सेवा शुरू की जाएगी । जिससे किसी आपात स्थिति में कम समय मे अपने गंतव्य तक पहुंचने में आम जनता को खासी राहत होगी