
देहरादून
बड़ी खबर-
‘ बुली बाई ऐप ‘ के जरिए महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाली मुख्य आरोपी महिला उत्तराखंड से गिरफ्तार,
मुंबई पुलिस ने महिला को उत्तराखंड से किया गिरफ्तार। महिला की गिरफ्तारी उधम सिंह नगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से की गई है । वहीं महिला का नाम श्वेता सिंह बताया जा रहा है,
आरोपी महिला बुली बाई ऐप के तीन अकाउंट हैंडल कर रही थी । जिसके माध्यम से जाति समुदाय विशेष या फिर अन्य महिलाओ की होती थी खरीद-फरोख्त,
बुली बाई ऐप मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक अन्य मुख्य आरोपी विशाल कुमार (21वर्षीय) को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था । आरोपी विशाल कुमार ने ‘Khalsa supremacist’ के नाम से खाता खोला था । 31 दिसंबर को इस खाते का नाम बदल दिया जो सिख नामों से मिलते-जुलते थे ।