
देहरादून – एक तरफ उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ा एक्शन लेते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को बड़ा झटका दे दिया है। जिसके तहत सरकार ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी हरक को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दकियों के बीच अब यह स्थिति हरक के लिए सब कुछ खो देने जैसी हो गई है । जिसकी वजह से एक बार फिर हरक का दर्द आंसू बनकर छलक उठा।
अब इस स्थिति में सभी के जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर हरक सिंह रावत का अगला कदम क्या होगा ? क्या वह एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थामेंगे ।