उत्तराखंड कांग्रेस को अब से कुछ ही देर में आज एक बड़ा झटका लगने जा रहा है । दरअसल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरिता आर्या कांग्रेस से नैनीताल सीट से टिकट न मलने के चलते बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं । जिसके लिए वह देहरादून के बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंच चुकी हैं ।
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के समक्ष सरिता आर्या यह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि यदि कांग्रेस से उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा तो वह बीजेपी में जाने को भी पूरी तरह से तैयार हैं ।