देहरादून ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अनिल बलुनी से बातचीत के बाद आखिरकार रूठे हरक सिंह रावत की नाराज़गी दूर हो गई है । कोटद्वार मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर सीएम धामी से देर रात मिले आश्वासन के बाद रूठे हरक सिंह रावत की नाराज़गी दूर हुई ।
गौरतलब है कि अब यह साफ हो गया है कि शुक्रवार देर रात चल रही कैबिनेट बैठक के दौरान हरक सिंह रावत ने इस्तीफ़ा नहीं दिया था । केवल नाराज़गी जाहिर की थी । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ से बातचीत कर मसले के हल के आश्वासन के बाद प्रदेश नेतृत्व से बातचीत शुरू हुई थी ।
इस पूरे प्रकरण पर सीएम धामी ने बताया कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए 10 से 20 करोड़ रुपए अनुदान राशि जारी करने का फ़ैसला ले लिया गया है ।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की योजना है कि हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाए ।इस योजना के तहत त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के समय हरक सिंह को आश्वासन दिया गया था कि उनकी विधानसभा में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा । लेकिन पहले दिक़्क़त ये आ रही थी कि एक ज़िले में एक ही मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है और पौढी ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज पहले से था । लेकिन अब राज्य सरकार ने इसकी मंज़ूरी दे दी और अनुदान राशि भी जल्द जारी कर दी जाएगी ।