BREAKING DEHRADUN
देश-विदेश में जहां दिन पर दिन कोविड के वेरिएंट Omicron का कहर बढ़ता जा रहा है । वही आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी एक युवती में omicron की पुष्टि हो चुकी है ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने संक्रमित युक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून की कावली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से भारत लौटी थी । जिस समय युवती की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जांच की गई । उस वक्त युवती की rt-pcr रिपोर्ट नेगेटिव आई । ऐसे में यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता पिता के साथ देहरादून पहुंच गई ।
जिसके बाद सीएमओ कार्यालय की आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर युवती ने 11 दिसंबर को एसआरएल लैब के कर्मचारियों को सैंपलिंग के लिए घर बुलाया । ऐसे में जब युवती की रिपोर्ट सामने आई है तो युवती में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है और युवतु अपने घर पर ही आइसोलेट है ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने आम जनता से न घबराने की अपील की है साथ ही कहा है कि सभी लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें । यानी कि भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे और समय समय पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे ।