देहरादून- विधानसभा चुनाव 2022 की नजदीकियों के बीच अब प्रदेश की धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। इसके तहत ऐसे राज्य आंदोलनकारी जो उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिनो तक जेल में रहे या राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए उनके पेंशन में 1000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है । जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है ।
इस तरह अब राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिनों तक जेल में रहने वाले राज्य आंदोलनकारी या राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए राज्य आंदोलनकारियों को सरकार 5000 रुपए के बजाए अब 6000 रुपए पेंशन प्रदान करेगी ।