देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है इसके तहत इस साल प्रदेश में 1332 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए है । वहीं, चंपावत मेें सबसे कम परीक्षा केंद्र हैैं।
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में बैठक आयोजित की गई। परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए। वहीं सभी जनपद अपने-अपने केंद्रों को अच्छी तरह जांच लें।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार में सबसे अधिक 41,885 और चंपावत में सबसे कम 7806 परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मलित होंगे। वहीं बात परीक्षा केंद्रों की करें तो पौड़ी जनपद में सबसे अधिक 165 और चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैैं।
प्रदेश में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील हैैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 17 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैैं। पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैैं।
इसके अलावा बात छात्र संख्या की करें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार कक्षा दसवीं के 1,29,700 व बारहवीं के 1,13,529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम परीक्षार्थी चंपावत जिले में हैैं।