देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज 1353.79 करोड़ के अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया गया । इसके अलावा सदन के पटल पर कई महत्वपूर्ण विधेयक भी रखे गए। जो इस प्रकार हैं-
महत्वपूर्ण विधेयक
-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश) लोक सेवा (अधिकरण) (संशोधन) विधेयक
-उत्तराखंड सिविल विधि (संशोधन) विधेयक
-उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडी (विकास एवं विनियमन) पुनर्जीवित विधेयक
-उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन (निरसन) विधेयक
-उत्तराखंड पंचायतीराज (द्वितीय संशोधन) विधेयक
-आम्रपाली विश्वविद्यालय विधेयक
-उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन, व्यवस्थापन एवं निस्तारण विधेयक
-सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक,
-उत्तराखंड पंचायतीराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश सदन के पटल पर रखा गया,
– उत्तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) का वार्षिक प्रतिवेदन 2018-19 भी सदन के पटल पर रखा गया ।