देहरादून- कोरोना के घटते ग्राफ के बीच जहां एक तरफ प्रदेश के अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल छात्र छात्राओं के लिए खोल दिए गए हैं । तो वहीं दूसरी तरफ आगामी 01 नवंबर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत अपने स्कूल में ही पका हुआ पोस्टिक भोजन भी मिलने लगेगा ।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोनकाल की दस्तक के बाद से ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पके हुए भोजन के स्थान पर भत्ता दिया जा रहा था । लेकिन अब कोरोना के घटते ग्राफ के बीच डेढ़ साल बाद एक बार फिर बच्चों को स्कूलों में ही पका हुआ भोजन मिलने जा रहा है । जिसके लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि आगामी 01 नवंबर से पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक में पढ़ने वाले कुल 6.97 लाख छात्र छात्राओं को स्कूल में ही पका हुआ भोजन मिलने लगेगा ।