देहरादून- उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां के बीच इन दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति गुसाईं के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाए गर्म चल रही है । वही खुद अनुकृति गुसाईं भी मीडिया के समक्ष यह बात रख चुकी हैं कि यदि लैंसडाउन की जनता उन पर भरोसा करती हैं तो वह निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव की चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार हैं ।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर वर्तमान लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने तीखा प्रहार किया है । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे सामने चाहे कोई भी रावत या गुसाईं आ जाए इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता । लैंसडाउन की जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मेरे साथ है