देहरादून- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब रोशनी के पर्व दीपावली से पहले सब्जियों के साथ ही खाद्य तेल जैसे रिफाइंड और सरसों के तेल की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
बात सब्जियों की करें तो जानकारी के मुताबिक सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमत में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले दो महीने की तुलना में इस समय सब्जियों के दाम काम काफी ज्यादा बढ़ गए है।
सब्जी- वर्तमान रेट प्रति किलो –
गोबी- 80 रुपए प्रति किलो
टमाटर 80 रुपए प्रति किलो
भिंडी 70 रुपए प्रति किलो
लोकी 50 रुपए प्रति किलो
करेला 70 रुपए प्रति किलो
वही दूसरी तरफ बात खाद्य तेल की करें तो त्योहारी सीजन में रिफाइंड की कीमत प्रति लीटर 170 रुपए हो गई है । जबकि कुछ दिन पहले यह कीमत 155 रुपए थी। वहीं सरसों के तेल की कीमत 190 रुपए प्रति लीटर हो गई है । जबकि कुछ दिन पहले सरसों के तेल की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर थी।