देहरादून- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 30 अक्टूबर को एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर पहुँच रहे हैं । निर्धारित कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री अमित शाह राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित बनू स्कूल के ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद बन्नू स्कूल ग्राउंड पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया ।वहीं जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
सुबह 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह,
11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून ,
11.30 बजे जनसभा स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे और सहकारिता विभाग द्वारा घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओ की शुरुआत करेंगे । साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
01.30 भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओ के साथ करेंगे बैठक,
2.00 से 03.15 तक भाजपा कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग,
03.15 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान,
04.00 से 05.00 तक बजे देवसंस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग,
इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से कर सकते है मुलाकात,
शाम 06.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान।