
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक आखिरकार समाप्त हो चुकी है जिसमें आज 25 बिंदुओं पर चर्चा की गई ।वहीं कई अहम फैसले भी लिए गए ।
अहम फैसले-
गैरसैण में 2 दिवसीय 29 और 30 नवंबर को शीतकालीन सत्र घोषित।
– गैरसैण में 2 दिवसीय 29 और 30 नवंबर को शीतकालीन सत्र घोषित।
– राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज के फ़ीस को सबसे कम करने का निर्णय लिया है। 4 लाख फीस को घटा कर 1 लाख 45 हज़ार किया गया।
– कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड से संबंधित समस्याओं को सुना गया और भुगतान की समस्या का निस्तारण किया गया।
– रिटायर्ड कर्मचारी एवं पेंशनरों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है।
– भारत सरकार की तरह ही राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का लिया निर्णय।
– सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में पदों की संख्या बढ़ाई गई।
– आशा फैसिलिटेटर को 2000 रुपये/प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि पहले एक हज़ार दिया जाता था।
– रिवर ट्रेनिंग नीति 2021 में संसोधन ।
– उत्तराखंड सरकारी पदोन्नति सेवा को वर्तमान चयन वर्ष के लिए किया गया पुनर्जीवित।