देहरादून- चुनावी साल में जहां उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है । वहीं इसी बीच बागी गुट के तमाम नेताओं के कांग्रेस में वापस जाने की भी चर्चाएं गर्म है । जिसे देखते हुए बुधवार देर रात आचनक की उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एंट्री हो गई ।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय आलाकमान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को डैमेज कंट्रोल करने के लिए उत्तराखंड भेजा गया है । लेकिन वही आज जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा खुद मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने ऐसी सभी चर्चाओं और अटकलों पर विराम लगा दिया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का साफ शब्दों में कहना था कि बीजेपी में किसी तरह की कोई राजनीतिक अस्थिरता नहीं है । वहीं रही बात उनके उत्तराखंड दौरे की तो वह गृह मंत्री अमित शाह के 30 अक्टूबर को होने जा रहे उत्तराखंड दौरे को देखते हुए देहरादून पहुंचे हैं । वही क्योंकि कोरोना काल में वह लंबे वक्त से अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात नहीं कर सके थे । इसलिए उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है । जिसमें वह नेता भी शामिल थे जो मार्च 2016 में कांग्रेस छोड़ उनके साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे ।
वहीं जहाँ तक बात बागियों के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में दोबारा शामिल होने की है तो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने साफ किया की जिस राजनीतिक अस्थिरता की वजह से साल 2016 में उन्होंने और उनके अन्य साथियों ने कांग्रेस साथ छोड़ा था । ऐसी कोई राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बीजेपी में नहीं है । जिससे यह साफ है की चुनावी साल में बीजेपी के सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर साल 2022 में प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने में अपना सहयोग देंगे ।