देहरादून- डीजीपी अशोक कुमार की ओर से पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राकेश सिंह निवासी विकासनगर की ओर से डीजीपी अशोक कुमार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसमें शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठानी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने और फोन कर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था ।
बता दे कि शिकायतकर्ता की ओर से डीजीपी को वह ऑडियो क्लिप भी सुनाई गई थी । जिसमें चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी 01 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है । ऐसे में इस ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी धर्मावाला और कांस्टेबल को निलम्बित करने के आदेश दे दिए।