देहरादून- सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन ने 5000 रुपए मानदेय का शाशनादेश जारी करने की मांग को लेकर आज सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया ।
गौरतलब है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने जुलाई माह में भोजन माताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की थी । लेकिन घोषणा के चार महा बाद भी अब तक भोजन माताओं के मानदेय को बढ़ाकर 5000 रुपए करने का शासनादेश जारी नहीं होता है ।
सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा शिक्षा मंत्री की घोषणा कोरी घोषणा बन कर रह गई है । ऐसे में जब तक भोजन माताओं का मानदेय 5000 रुपए किए जाने का शाशनादेश जारी नही हो जाता तब तक सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन 5000 मानदेय का शाशनादेश जारी करने की मांग को लेकर अपनी आवाज़ उठाता रहेगा