देहरादून- रोशनी और दीपों के पर्व दीपावली को लेकर आज दूध उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सी0औ0 सिटी , एस0डी०एम० सदर, और एडीएम एस0 पी0 देहात के साथ एक संयुक्त बैठक की । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार पटाखौं की दुकानें बाजार में भी लगेंगी ।
गौरतलब है कि जो व्यापारी पटाखों की दूकान मुख्य बाजार में लगाएंगे उन पर यह प्रतिबंध रहेगा कि वह पटाखे डिस्पले दुकान के शटर के अन्दर करेंगे । किसी भी व्यापारी को मुख्य बाजार में शटर से बाहर पटाखों का डिस्प्ले करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । यदि कोई व्यापारी अपनी दुकान के बाहर पटाखों का डिस्प्ले करता है तो ऐसे व्यापारी के खिलाफ प्रशासन की और से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
वही दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से जिला प्रशासन को जल्द से जल्द पटाखों का लाइसेंस मुहैया कराने का भी निवेदन किया गया है । जिससे कि जल्द से जल्द व्यापारी पटाखों का व्यापार शुरू कर सके वही इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही पटाखों के लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर लाइसेंस दे दिए जाएंगे ।