देहरादून- पहाड़ी प्रदेश उत्तराखण्ड में 10 दिन पूर्व हुई भारी बारिश की वजह से ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से जान- माल को खासा नुकसान हुआ है । ऐसे में भारी बारिश के चलते प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों रेस्क्यू अभियान जारी है । जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ फ्रंट फुट पर आकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक लेते हुए प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों के हालातों का जायजा लिया साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए ।
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान में सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत बचाव कार्य में तेजी लाने है । जिससे कि जल्द से जल्द प्रदेश में हालात सामान्य हो सकें । वही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फोन पर संपर्क करते हुए प्रदेश के हालातों की जानकारी ले रहे हैं । साथ ही उनकी तरफ से प्रदेश को हर संभव मदद मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया है ।