देहरादून- राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में आज 62वां पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day 2021) मना गया । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पुलिसकर्मियों को दिपावली का तोहफा देते हुए वर्ष 2001 के आरक्षी पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे को बढ़ाकर 4600 करने की घोषणा की।
इसके साथ ही कार्यक्रम में सीएम धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर सड़क और स्कूलों का नाम रखे जाने का भी एलान किया। साथ ही कहा कि जल्द ही देहरादून में राज्य पुलिस संग्रहालय बनाया जाएगा ।