देहरादून- उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के हालातों की जानकारी साझा की ।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश की धामी सरकार की और से तत्काल प्रभाव से चलाए गए राहत बचाव कार्यों की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समय पर शुरू किए गए रेस्क्यू कार्यों की वजह से कई लोगों की जान बच सकी है हालांकि इस भीषण आपदा में प्रदेश में 64 लोगों की जान जा चुकी ।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि प्रदेश के कई स्थानों में अभी भी सड़क मार्ग की हालत अभी भी खस्ता है । जिसकी मरम्मत में लंबा समय भी लग सकता है । ऐसे में जल्द ही केंद्र से सर्वे टीम आएगी जो प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का आकलन करेगी । वहीं केंद्र सरकार भी प्रदेश को इस मुश्किल की घड़ी में हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।