उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, प्रदेश वासियों को दिया यह संदेश

देहरादून-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत और डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे ।

बता दें कि इस हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियो से धैर्य  बनाए रखने की अपील की । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ है ।वही प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।

 

सीएम धामी ने कहा कि भारतीय वायु सेना अपने हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेज रही है । वहीं जो पर्यटक रास्तों में फँसे हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है । ऐसे में आपदा कि इस घड़ी में स्थितियों के सामान्य होने तक सभी को संयम बरतने की जरूरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button