देहरादून- पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन को लेकर जहां भाजपाई बेहद ही उत्साहित नजर आए ।वहीं दूसरी तरफ महिला कांग्रेसियों ने ‘जवाब दो हिसाब दो’ कार्यक्रम के तहत राजधानी के गांधी पार्क में सांकेतिक धरना देकर पीएम मोदी के उत्तराखंड आगमन का विरोध जताया ।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को पिछले साढे चार साल में कोई भी सौगात नहीं दी। 2014 में किए गए अपने वादे पीएम मोदी खुद ही भूल गए। जिसमें पीएम ने बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के साथ ही महंगाई से निजात, और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिलाओं को सुरक्षित मुहैया कराने की बात कही थी । लेकिन आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई आसमान छू रही है। वहीं महिलाऐ भी सुरक्षित नहीं है।
वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकत्री डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा की इन्हीं कारणों से महिला कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन का विरोध कर रही है। पीएम ने वादा किया था कि डबल इंजन की सरकार आएगी तो प्रदेश में विकास की बहार आएगी। लेकिन पिछले साढे चार साल से देवभूमि की जनता ने सिर्फ और सिर्फ कष्ट ही झेले हैं।