देहरादून – पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । जहां आज प्रदेश में 2682 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है तो वहीं दूसरी तरफ 85 कोविड पोसिटिव सैम्पल्स में Omicron वेरिएंट मिला है जिसकी पुष्टि खोज स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने की है ।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दून मेडिकल कॉलेज के लेब में 2055 कोविड पोसिटिव सैम्पल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है । जिसमें से 159 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है । वहीं इसमें 85 कोविड पोसिटिव सैम्पल्स में Omicron वेरिएंट मिला है ।
यहां जाने अपने जिले का हाल –