देहरादून- तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ जनता दरबार कार्यक्रम में हुए विवाद के चलते चर्चाओं में आई शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा ने यूकेडी ( उत्तराखंड क्रांति दल ) का दामन थाम कर हाथ से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है।
देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह एरी ने उत्तरा पंत बहुगुणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
यूकेडी में शामिल हुई सेवानिवृत्त शिक्षिका उतरा पंत बहुगुणा ने कहा कि मेरा शुरू से ही यूकेडी के प्रति भावनात्मक प्यार रहा है। यही वजह रही कि मैंने सेवानिवृत्त होने के बाद यूकेडी का दामन थामा है और अगर पार्टी मुझ पर विश्वास करेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं।