देहरादून- पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन के दौरान वाहन पार्किंग एक बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो अब मसूरी निवासियों के साथ ही मसूरी आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल लोक निर्माण विभाग की ओर से मसूरी में तैयार किए जा रही 5 मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है ऐसे में लोक निर्माण विभाग राज्य स्थापना दिवस यानी कि 9 नवंबर तक इस मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण कार्य को पूरा करने की तैयारी कर रहा है
बता दें कि लोक निर्माण विभाग की ओर से साल 2017 में मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण शुरू किया गया था। कोरोना काल के चलते पार्किंग निर्माण में दिक्कत आई। लेकिन बीते कुछ महीनों से लोनिवि ने पार्किंग के निर्माण में तेजी ला दी दी है । लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि मसूरी में बनाई जा रही वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम अगले माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा । विभाग की यह कोशिश है कि आगामी 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस के दिन तक मल्टी स्टोरी पार्किंग का कार्य पूर्ण कर इसे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए ।
जानकारी के लिए बता दें कि इस 5 मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग में एक साथ 262 वाहन पार्क हो सकेंगे । ऐसे में आने वाले समय में मसूरी आने वाले पर्यटकों को वाहन पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा