Uttarakhand : प्रदेश में नही होगी बिजली की किल्लत, केंद्रीय पूल से प्रदेश को मिलेगी 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली
Uttarakhand
देहरादून – प्रदेशवासियों को अब शीतकाल में भी निर्बाध बिजली मिल सकेगी। दरअसल केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि कर दी है । साथ ही इसकी समयावधि को भी 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि विगत 26 सितंबर को केंद्र की ओर से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए उत्तराखंड को आवंटित किया गया था । इस प्रकार अब कुल 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्रीय पूल से उत्तराखंड को मिलेगी। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि सीएम धामी ने प्रदेश में बिजली संकट खड़ा न हो इसके लिए बीते दिनो देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी । इस मुलाकात में ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पूल से उत्तराखंड को अतिरिक्त बिजली आवंटित करने का अनुरोध किया था।