Uttarakhand
महादेव शिव का निवास स्थान पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन का सपना अब हो सकेगा पूरा,
नवरात्रि के पहले दिन भारत की भूमि से शुरू हुए कैलाश पर्वत के दर्शन*
आज पहले दिन यात्रियों के 5 सदस्यीय दल ने कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से किए कैलाश पर्वत के दर्शन,
देहरादून – अपने देश भारत से ही अब आप पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकते हैं। नवरात्रि के पहले दिन आज यात्रियों के पांच सदस्यीय दल ने पिथौरागढ़ जिले में स्थित ओल्ड लिपुलेख से माउण्ट कैलाश के दर्शन किए। कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन से श्रृद्धालु भाव विभोर हो उठे।
बता दें कि केन्द्र सरकार से हरी झण्डी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड सरकार ने यात्रा के सफल संचालन के लिए कमर कस ली थी। कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने इसके लिए बाकायदा एक 5 दिवसीय टूर पैकेज घोषित किया है।
बता दें कि उत्तराखण्ड विकास परिषद की पहल पर कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने माउण्ट कैलाश के दर्शन के लिए 5 दिवसीय टूर पैकेज बनाया है। इस पैकेज में भगवान शिव के दो अन्य धाम आदि कैलाश एवं ऊँ पर्वत के दर्शन भी सम्मिलित हैं। पैकेज के तहत यात्रियों के पहले 5 सदस्यीय ग्रुप ने आज गुरुवार को माउण्ट कैलाश के दर्शन किए। यात्रियों के ग्रुप को बीते बुधवार को हैलीकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ के गूंजी नामक स्थान पर पहुँचाया गया। जिसके बाद आज सभी यात्रियों को सड़क मार्ग द्वारा ओल्ड लिपुलेख से ॐ पर्वत और माउण्ट कैलाश के दर्शन कराये गये। वहीं कल यानी की शुक्रवार को इन सभी यात्रियों को जौलिकाँग से आदि कैलाश के दर्शन कराया जाएगा । जिसके बाद अभी यात्रियों का गूंजी में रात्रि विश्राम होगा। वहीं 5 अक्टूबर को सभी यात्रियों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से सभी यात्री वापस पिथौरागढ़ पहुंच जाएंगे जहा से इस अद्भुत यात्रा की शुरुआत हुई थी ।