Uttarakhand : धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – आज हुई धामी कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी,
मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कैबिनेट में लिए गए फसलों की दी जानकारी,
धामी कैबिनेट बैठक में आज इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
मुख्यमंत्री उच्च शोध प्रोत्साहन योजना को केबिनेट की मंजूरी,
6 सितंबर से 12 सितंबर तक देहरादून में होगा विधानसभा सत्र,
नरेंद्रनगर का सीमा विस्तार कर नगर पालिका में 3 गांवो को किया गया शामिल ,
मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई,
देहरादून के हरबर्टपुर ढकरानी को नगर परिषद में शामिल किया गया,
नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी सीमा विस्तार किया गया,
भीमताल को नगर परिषद बनाया गया,
वन विभाग से संबंधित 2 उपनिदेशक को बढ़ाया गया,
मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली 2023 को प्रख्यापित की गई। मुवावजा राशि को देने का होगा नियमावली में प्रावधान । नियमावली में गंभीर घायलों को 1 लाख, मौत पर 6 लाख का प्रावधान किया गया,
VDO द्वारा कराए जा रहे कार्यों के लिए निर्धारित एक लाख की धनराशि को बढ़ाकर 03 लाख किया गया । 03 लाख से ज्यादा के कार्य डीएम की ओर से किया जायेगा,
पिटकुल की 3 साल की रिपोर्ट को विधानसभा सत्र में रखे जाने को कैबिनेट की मंजूरी,
सेब बागवानी के तहत अतिशीघ्र सेब उत्पादन योजना को कैबिनेट में लाया गया,
उत्तराखंड में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रावधान को कैबिनेट की मंजूरी,
खेल विभाग में अलग अलग 6 पदो पर होगी आउट ऑफ टर्न नियुक्ति। खेल को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम। इसके साथ ही युवा कल्याण,पुलिस, अन्य विभागों में भी होगी आउट ऑफ टर्न नियुक्ति ,
लोक सेवा आयोग की नियमावली में किया गया संशोधन ,
युवा कल्याण विभाग में पीआरडी के अंशदान में किया गया संशोधन,
वार्षिक लेखा परीक्षा विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा,
प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला । परीक्षार्थियों को परिवहन विभाग की बसों में दी जाएगी 50 फीसदी की छूठ,
माध्यमिक शिक्षा नियमावली में किया गया संशोधन ,
जीव विज्ञान का नाम एडवांस जंतु विज्ञान किया गया,
सरकारी संपत्तियों का आम पब्लिक भी करे सकेगी प्रयोग। जब कोई सरकारी संपत्ति आधे समय खाली रहेगी तब पब्लिक के प्रयोग के लिए मंजूर कर दी जाएगी,
चिकित्सा शिक्षा विभाग में दी गई शिशिलता ।