Uttarakhand
बागेश्वर : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जनपद बागेश्वर से एक स्कूली छात्र पर दिनदहाड़े गुलदार के हमला से जुड़ा मामला सामने आया है । यह मामला बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र का है । जहां एक स्कूल जा रही छात्रा पर घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया । जिससे छात्रा के हाथ और पैरों में गुलदार के दांतों और नाखून के गहरे निशान आए हैं ।
हालांकि गनीमत रही कि गुलदार के हमले में छात्र ज्यादा चोटिल नहीं हुई फिलहाल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है । गौरतलब है कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भिकोट गांव के 4 स्टूडेंट्स सुबह जब घर से स्कूल के लिये निकले थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार (लेपर्ड ) ने एक छात्रा पर हमला कर दिया। लेकिन छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत नहाते हुए आनंद-फानन में खुद को लेपर्ड के हमले से बचने के लिए लेपर्ड पर पत्थर से बाहर कर दिया जिससे लेपर्ड भाग निकला ।
बता दे कि इस पूरे हादसे से स्थानीय ग्रामीणों में खास रोज है ग्रामीणों का कहना है कि 5 साल पहले भी तीन बच्चों को अपना निवाला बन चुका है । लेकिन शासन प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाई जा रहे हैं ।
वहीं स्कूल जा रही छात्रा पर हुए गुलदार के हमले को लेकर डीएफओ बागेश्वर का कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जायेगा।