देहरादून : अग्निपथ योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उठाए सवाल, यहां किया मौन उपवास
देहरादून- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं । दरअसल हाल ही में पौड़ी जिले में अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के इच्छुक कुछ युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था । वहीं इसी प्रकरण के खिलाफ आवाज उठाने पर कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट के खिलाफ पौड़ी प्रशासन द्वारा जिस तरह की बदतमीजी की गई साथ ही उन पर कार्रवाई की जा रही है । इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज देहरादून के गांधी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तमाम प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मिल कर गांधी जी की प्रतिमा के नीचे एक घंटे का उपवास रखा। साथ ही एक बार फिर अग्निपथ योजना पर कई सवाल खड़े किए ।
मीडिया से मुखातिव होते हुए हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड के लिए सही नही है। बावजूद इसके जो युवा अग्निवीर बनने के इच्छुक है उनको चरित्र प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा है। यही नहीं कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट की ओर से आवाज उठाने पर पौड़ी के एसडीएम द्वारा न सिर्फ उनके साथ बदतमीजी की गई। बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है । जिसके विरोध में कांग्रेसी नेता उपवास पर बैठे हैं। वहीं अगर जल्द से जल्द इस पूरे प्रकरण के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो कांग्रेस जल्द मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।