VIDEO : यहां बिजली के खंबे से स्कूली बच्चों को लगा करंट, देखें वीडियो
Uttarakhand
देहरादून : सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक बेहद की दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें देखा जा सकता है कि हल्की बारिश के बीच कुछ स्कूली बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे हैं । लेकिन इसी दौरान सामने लगे एक बिजली के खंभे से करंट बाहर दौड़ पड़ता है जो वहां खड़े कुछ स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है ।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है और आखिर कब का है इसकी अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर ही कुछ लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि यह वायरल वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बुद्धा चौक के पास मौजूद एक पुराने नामी निजी स्कूल के बाहर का है । वही यह वीडियो लगभग 4-5 दिन पुराना है ।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी छुट्टी होने के बाद बुद्धा चौक पर मौजूद इस निजी स्कूल के बच्चे घर जाने के लिए हल्की बारिश के बीच ऑटो रिक्शा ( विक्रम ) का इंतजार कर रहे थे । लेकिन इसी बीच पास लगे एक बिजली के पोल से करंट बाहर आने लगा । जिसने कुछ बच्चो को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया