देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर धामी डॉक्टर से विवाद के मामले में स्वास्थ्य सचिव से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा है कि सरकार आईएएस डा. पंकज पांडे से स्वास्थ्य महकमा जल्द हटा सकती है। सचिव स्वास्थ्य की पत्नी और दून मेडिकल कालेज की डा. निधि उनियाल विवाद मामले में उनकी भूमिका को लेकर अन्य नौकरशाह भी हैरत में हैं।
सूत्रों की माने तो घर के इस विवाद में स्वास्थ्य सचिव के हस्तक्षेप करने से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी नाराजगी जाहिर की हैं। दरअसल डॉ और स्वास्थ्य सचिव के बीच चला यह विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है हालांकि इस प्रकरण से सरकार की भी किरकिरी हुई है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने डा. पंकज पांडे से बात की और कड़ा एतराज जताया। सीएम कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही नौकरशाहों में फेरबदल होंगे।
वही दून अस्पताल के डॉक्टरों ने भी कल काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि वरिष्ठ फिजीशियन निधि उनियाल के साथ जैसी घटना अन्य किसी के साथ दोबारा ना हो।