उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा
उत्तराखंड में आज PCS प्री की परीक्षा, जानिए आयोग और पुलिस की तैयारी।
प्रदेश के 680 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की निगरानी।

देहरादून
बड़ी खबर।
उत्तराखंड में आज पीसीएस प्री का एग्जाम।
प्रदेश के 26 शहरों में 680 केंद्रों पर हो रही परीक्षा।
318 पदों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करा रहा है परीक्षा।
पीसीएस परीक्षा के लिए एक पद के सापेक्ष 807 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा।
2 लाख 56 हजार 935 अभ्यार्थी दे रहे हैं आज पीसीएस प्री की परीक्षा,
सबसे ज्यादा परीक्षार्थी देहरादून जनपद में दें रहे परीक्षा।
परीक्षा केंद्रों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बेहतर तैयारी एवं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहकर ड्यूटी पर मुस्तेद।
इस परीक्षा का युवाओं को लंबे समय से था इंतजार।