देहरादून- उत्तराखंड में साइबर ठगों के और सक्रिय होने से चिंता बढ़ गई हैं। दरअसल एसटीएफ और साइबर क्राइम टीम ने देहरादून के सहसपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये तीनों आरोपी देहरादून के ही रहने वाले हैं। आरोपियों द्वारा मुद्रा फाइनेंस कम्पनी का अधिकारी बनकर लोगों को सस्ते ऋण पर लोन देने का लालच देकर उनसे विभिन्न प्रकार की प्रोसेसिंग शुल्क, बैंक शुल्क आदि का झांसा देकर पैसे लिये जाते थे। एक व्यक्ति जरूरतमंद लोगों को फोन कर बात करता था। दूसरा शख्स व्हाट्सएप मैसेज भेजता था। तीसरा व्यक्ति खाते में पैसे लेने के लिए 500 रुपये कमीशन के साथ अपने खाते में पैसा जमा करता था।
सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोले-भाले लोगों को मुद्रा लोन का सस्ते ऋणों पर झांसा देकर आरोपियों द्वारा ठगी की जाती थी। अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी पहले विभिन्न लोन कंपनियों में काम कर चुके हैं, इसी एक्सपीरियंस का फायदा उठाकर वो आसानी से लोगों को अपनी बातों में फंसा देते थे।