देहरादून- उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पलटवार किया है हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बड़बोले पन में कोई भी बयान नहीं देना चाहिए और ना ही पार्टी को असहज करना चाहिए और जो होगा वह 10 मार्च को सामने आ जाएगा।
हरक सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस करीब 40 सीटों को जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि पहाड़ में अब मोदी मैजिक में काफी कमी आई है जिसके चलते पहाड़ की जनता ने मोदी मैजिक के ग्राफ में कमी आई है।
आपको बताएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 60 प्लस का नारा देते हुए कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार उत्तराखंड में बनने जा रही है जिसको लेकर हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पर पलटवार और तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बड़बोलेपन में इस तरीके के बयान दे रहे हैं जो निराधार हैं केवल कांग्रेस 40 से करीब सीटे जीतकर अपनी सरकार बनाने वाली है जिसके लिए हमें 10 मार्च तक का इंतजार करना होगा।