उत्तराखंडराजनीति

मतदान के बाद भाजपा में टेंशन,भाजपा के विधायको से जवाब तलब की तैयारी।

देहरादून- उत्तराखंड में मतदान के बाद भाजपा में नाराज विधायकों का विरोध अब तूल पकड़ने लगा है लक्सर से भाजपा के विधायक संजय गुप्ता, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी और काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा लगाए गए भीतरघात के आरोप से भाजपा असहज दिखाई दे रही है जिसके चलते पार्टी में संगठन के नेताओं के सामने एक बड़ी टेंशन खड़ी हो गई है हालांकि संगठन की ओर से यह माना जा रहा है कि विधायकों का इस तरीके का विरोध करना सही नहीं है और पार्टी फोरम पर आकर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन संगठन के तौर पर यह अनुशासनहीनता है सूत्रों के अनुसार माने तो विधायकों को अनुशासनहीनता के चलते नोटिस देने की तैयारी की जा रही है साथ ही मतदान के बाद में जिन विधायकों के बागी सुर देखने को मिल रहे हैं उनसे भाजपा संगठन जवाब तलब करने की तैयारी कर रहा है इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा आलाकमान की ओर से संगठन महामंत्री अजय कुमार से जवाब मांगा गया है इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगा रहे आरोपों की झड़ी के कारण पार्टी असहज की स्थिति में है और संगठन के सामने सबसे बड़ी टेंशन यह है कि आखिरकार चुनाव के बाद भाजपा में बगावत कब थमेगी। यहां तक की उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मान चुके हैं की पार्टी फोरम से हटकर विधायकों की बगावत देखने को मिल रही हैं यह बिल्कुल ठीक नहीं है अगर कोई नाराजगी विधायकों की है तो पार्टी फोरम पर अपनी बात रख सकते थे लेकिन किसी को इस तरीके से गलत साबित करना बिल्कुल निराधार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button